वर्ष 2016-17 मनरेगा योजना का राजधनवार बीडीओ ने किया जांच
गिरिडीह। वर्ष 2016-17 में गावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे किए गए मनरेगा योजनाओं का जाॅंच करने गुरुवार को धनवार बीडीओ राम गोपाल पांडेय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गावां प्रखंड के मालडा, नगवां एवम पिहरा पूर्वी पंचायत के मनरेगा के तहत निर्माण कराए गए दर्जनों डोभा, मिट्टी मोरम सड़क आदि का निरीक्षण किया। जांच के दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक के सभी योजनाओं के लंबाई, चैड़ाई, ऊंचाई आदि को अंकित किया गया है। जिसे प्राक्कलन के अनुरूप मिलान किया जाएगा। मिलान नहीं होने की स्थिति में अग्रतर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर बीपीओ निकेश कुमार, पिहरा मुखिया मो सब्दर अली सहित रोजगार सेवक एवम पंचायत सेवक उपस्थित थे।
Please follow and like us: