LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गावां प्रखंड में सड़क मरम्मती योजना में मानकों की हो रही भारी अनदेखी

  • करीब दस करोड़ की लागत से हो रहा है पिहरा से निमाडीह सड़क का मरम्मति कार्य

गिरिडीह। गावां के पिहरा से तारापुर भाया निमाडीह सड़क का मरम्मती योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीएमजीएसवाई योजना के तहत 9 करोड़ 82 लाख की लागत से पिहरा से तारापुर तक आरईओ से सड़क की मरम्मती हो रही है। इस सड़क मरम्मती योजना में प्राक्कलन की खुब अनदेखी हो रही है। इससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होगी। ग्रामीणों की मानें तो इस सड़क को उच्च गुणवत्ता के साथ मरम्मत किया जाना था। परंतु संवेदक के द्वारा जैसे तैसे कार्य को किया जा रहा है। इससे गुणवत्ता प्रभावित होगी और जल्द ही सड़क टूट कर जर्जर हो जाएगी।

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लगभग दस करोड़ की इस योजना में गुणवत्ता की खुब अनदेखी हो रही है। गार्डवाल में मानक से कम सीमेंट का प्रयोग हो रहा है। वहीं पुलिया आदि में लगने वाले छड़ की क्वालिटि भी निम्न स्तर की है। इस योजना में लोकल छड़ का प्रयोग हो रहा है। वहीं सीमेंट की मात्रा भी कम रहती है। बालू व पत्थर भी घटिया किस्म का लगाया जा रहा है। स्थानीय नदी से बालू उठाव होने के कारण बालू में मिट्टी की मात्रा अधिक है। इससे गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। कुल मिलाक संवेदक द्वारा योजना में भारी मनमानी की जा रही है।

जेई सुरेश पासवान से जब इस योजना में लोकल छड़ व अवैध बालु और पत्थर के उपयोग के बारे में पुछा गया, तो उन्होनें कहा कि मैं अभी निजी कार्य से बाहर हूं। दो-चार दिनों में आकर साइड़ पे जाकर देखता हूं। कहा कि इय योजना में एक से डेढ़ मीटर तक की ही छोटी-छोटी पुलिया है। इस कारण प्राक्कलन में यह क्लीयर नही है कि किस ब्रांड का छड़ प्रयोग किया जाना है। इस लिए लोकल और ब्रांडेड छड़ के मामले में कुछ नहीं कहूंगा। अवैध बालु और पत्थर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संबंधित विभाग को देखना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons