स्वास्थ विभाग ने किया आदर्श दंपती सम्मेलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- प्रभारी और सहियाओ को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
- जनसंख्या को रोकना आज के दौर में सबसे अधिक जरूरी: डीडीसी
गिरिडीह। गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने शुक्रवार को नगर भवन में आदर्श दंपती सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सम्मेलन में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी और सहियाओ को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जो पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण के साथ परिवार नियोजन के प्रति ग्रामीण इलाकों में लोगो में जागरूकता पैदा करते रहे और लोगों से हम दो हमारे दो के संदेश के तहत नसबंदी और बंध्याकरण कराने में अहम भूमिका निभाया।

मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने कहा की विश्व की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और इसी बढ़ते जनसंख्या के कारण कई परेशानी भी समाज के हर वर्ग को उठाना पड़ रहा है। तेजी से बढ़ते जनसंख्या को रोकने की दिशा में कोई पहल नहीं हुआ, तो बेरोगजारी के साथ महंगाई और भूखमरी की बड़ी समस्या खड़ा होने में भी वक्त नही लगेगा। कहा की जनसंख्या को रोकना आज के दौर में सबसे अधिक जरूरी हो चुका है। क्योंकि बढ़ते जनसंख्या का परिणाम है बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई कई और परेशानी भी इसी बढ़ते जनसंख्या के कारण देश को भुगतना पड़ रहा है।

इधर सम्मेलन में एएनएम रीना हेंब्रम, कुमारी सुनीता, ज्योत्सना हसदा, उषा देवी के साथ सहिया साहिदा खातून, आरती देवी, सुषमा कुमारी, समशाद बेगम और पुरुष नसबंदी के साथ महिला बंध्याकरण कराने वाले आर्दश दंपतियों में पूजा देवी, चुनचुन मोदी, बुधन महतो, संतोष सिंह, सविता देवी, गांगों दास, सुमन कुमार और सुमन कुमारी समेत कई योग्य दंपती को आदर्श दंपती बताते हुए सम्मानित किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने में डीपीएम प्रतिमा कुमारी, बिपल्व कुमार, दीपक कुमार और आलोक कुमार ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।