बाल मित्र ग्राम परसौनी में आँगनबाड़ी केंद्र की मांग
800 की आबादी होने के बाद भी नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र
गिरिडीह। बादीडीह पंचायत के बाल मित्र ग्राम परसौनी में आँगनबाड़ी केंद्र की मांग को लेकर पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय, गावां में मांग पत्र प्रधान सहायक संजय कुमार यादव को सौंपा।
मौके पर मीना देवी ने बताया कि उनके गांव में लगभग 65 ऐसे मासूम बच्चे हैं जो आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं से आज भी वंचित हैं, गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है जिससे कुपोषण की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जब तक आँगनबाड़ी केंद्र की मंजूरी नहीं मिल जाती है तब तक मेरे गांव को बगल वाले आंगनबाड़ी केंद्र से टैग किया जाये।
मौके पर रामविलास सिंह, रामदेव सिंह, संजय सिंह, मीना देवी, शीला देवी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, मो. आरिफ अंसारी और कृष्णा पासवान मौजूद थे।