LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बरमसिया में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

  • कई गांव के लोगों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा का लिया लाभ
  • लोगों को दिया कोविड वैक्सीनेशन का पहला व दूसरा डोज

गिरिडीह। पुलिस पिकेट बरमसिया के देखरेख में शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती बरमसिया पिकेट के समीप गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमंे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में ओड़पोडो, अलगड़िहा, राजोखर, कुरहा, लोरियाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन प्रसाद ने लगभग 100 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। मलेरिया, ब्लड सुगर, कोरोना आरटीपीसीआर व एंटीजेन से जांच किया गया। बीमार लोगों को जांचोपरांत आवश्यक दवाइयां दी गई।


कैम्प के दौरान लोगों को कोरोना का पहला व दूसरा डोज भी दिया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा की क्षेत्र में नियमित रूप से ग्रामीणों के कल्याण के लिए इस तरह का शिविर हर माह लगाया जाएगा। कहा कि पूर्व में नक्सल प्रभावित इलाका रहा है लेकिन अब ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क का प्रयोग करते रहने की जरूरत है।


मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिरड्रेन फ़ॉन्डेशन के कार्यकर्ता सुरेंद्र त्रिपाठी, मो.आरिफ़ अंसारी, सुरेन्द्र सिंह,वेंकटेश प्रजापति और सतीश मिस्त्री, रंजन कुमार, सुजीत यादव उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons