LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

डीआरएम ने किया प्रेसवार्ता, कहा न्यू गिरिडीह-रांची ट्रेन विस्तारीकरण के बाद अब हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा, वक्त भी बदला

गिरिडीहः
न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तारीकरण और समय परिवर्तन के साथ नामांकरण भी नया कर दिया गया है। सोमवार को आसनसोल के रेल मंडल प्रबंधक चेतना नंद सिंह और अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। आसनसोल रेल डिवीजन के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी अब हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस सेवा के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि इस ट्रेन का विस्तारीकरण किया गया है। जिसमें मंगलवार को पीएम मोदी धनबाद, रांची और आसनसोल रेल डिवीजन के कई रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेगें। इसमें हटिया-आसनसोन रेल विस्तारीकरण भी शामिल है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 12 मार्च को हरी झंडी दिखाने के साथ बुधवार 13 मार्च से ट्रेन सेवा नियमित होगा। प्रेसवार्ता के दौरान डीआरएम और एडीआरएम ने बताया कि 18617/18618 अब 13514 नंबर में तब्दील होने के साथ हटिया-आसनसोल के नाम से परिवर्तित हो चुका है। ऐसे में अब यही ट्रेन हटिया से 3 बजे खुलेगी, और उसी दिन आसनसोल 23ः42 पहुंचेगी। जबकि 13513 ट्रेन नंबर हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस 14 मार्च से शुरु होगा। तो इसके आसनसोल से खुलने का वक्त 04ः10 है, जबकि 14ः00 बजे हटिया पहुंचेगी। डीआरएम ने बताया कि सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को इस ट्रेन की सेवा पांच दिनों तक जारी रहेगा। हटिया-आसनसोल ट्रेन के स्टॉपेज की जानकारी देते डीआरएम ने बताया कि स्टॉपेज के श्रेणी वाले स्टेशनों में चितरंजन, जामताड़ा, मधुपूर, नवाडीह, महेशपुर, कोडरमा, बरही, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, न्यू गिरिडीह-महेशमुंडा और टाटीसिलवे के साथ रांची के बाद हटिया में अंतिम पड़ाव होगा। इस बीच प्रेसवार्ता में रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons