LatestNews

धनवार के डुमरडीहा में देवर ने की भाभी की हत्या, फरार

  • सेहरी के लिए उठने के बाद घटना को दिया अंजाम

गिरिडिह। धनवार थाना क्षेत्र के डुमरडीहा रतबाद ग्राम में रमजान के पहले दिन मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे पारिवारिक विवाद में देवर ने अपनी 32 वर्षीय भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रतबाद निवासी सुद्दीन मियाँ के बड़े पुत्र समसिर अंसारी की पत्नी रेहाना खातून की रोजा शुरू होने पर सेहरी करने के लिए मंगलवार सुबह करीब चार बजे बर्तन लेकर निकली थी। इसी दौरन पूर्व से घात लगाए हुए बैठे देवर अंसुर अंसारी अपने कुछ सहयोगियों के साथ भाभी पर हमला करते हुए धारदार हथियार से गर्दन, चेहरा, पेट पर वार कर दिया। जिससे रेहाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतका तीन बच्चों की माँ है। घर में सास ससुर, गोतनी ओर छोटा बेटा था। जबकि एक देवर बाहर रहता है। घटना के बाबत मृतका के बेटे दिलसान ने बताया कि घटना को अंजाम देने के वक्त छोटे चाचा के साथ कुछ ओर लोग भी मौजूद थे।

इधर घटना की सूचना पाकर घोड़थम्बा व धनवार पुलिस सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजन के बाद उसके ससुर को हिरासत में लेकर थाने ले गए। घटना स्थल से पुलिस ने घटना में उपयोग की गई तलवार बरामद भी कर लिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons