LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

आनलाईन सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के अपराधी को गुजरात पुलिस ने किया गिरिडीह से गिरफ्तार

देह व्यापार के कारोबार को करता था अन्र्तराज्यी स्तर, गिरोह में कई और अपराधियों के होने का शक

गिरिडीहः
अन्र्तराज्यी स्तर पर पुरुष को औरत उपलब्ध कराने वाले आॅनलाईन सेक्स रैकेट गिरोह का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने गुजरात के राजकोट पुलिस के सहयोग से करने में सफलता पाया। मामला गुजरात के राजकोट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। राजकोट पुलिस शनिवार को गिरिडीह के घोड़थंबा पुलिस के सहयोग से गिरोह के एक अपराधी राजेश सिंह को घोड़थंबा ओपी इलाके से दबोचने में सफलता पाया। जबकि अपराधी राजेश सिंह कोडरमा के नवलशाही थाना इलाके के मसमोहना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। राजकोट थाना की पुलिस घोड़थंबा पुलिस के सहयोग से अपराधी राजेश को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंचने में सफलता पाया। जानकारी के अनुसार मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी राजेश के पास से उस मोबाइल और एक सीम कार्ड को भी बरामद किया है। इसी मोबाइल से अपराधी राजेश आनलाईन सेक्स रैकेट का काम करता था। जानकारी के अनुसार कोडरमा का अपराधी राजेश बीतें कई दिनों से गिरिडीह के घोड़थंबा के ओपी इलाके में रहकर आॅनलाईन सेक्स रैकेट का कारोबार चला रहा था। हालांकि यह स्पस्ट नहीं हुआ कि अपराधी ने इस इलाके में कहां अपना ठिकाना बना रखा था। राजकोट क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरिडीह एसपी अमित रेणु से बातचीत कर सहयोग देने की बात कही। इसके बाद एसपी अमित रेणु के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसमें घोड़थंबा थाना प्रभारी के साथ धनवार पुलिस और जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय राम व राजकोट क्राइम ब्रांच पुलिस का ज्वांईट आॅपरेशन हुआ। और ज्वांईट आॅपरेशन के दौरान अपराधी को दबोचा गया। जहां शनिवार को मेडिकल जांच के बाद अपराधी को राजकोट पुलिस साथ ले गई।


राजकोट क्राइम ब्रांच के ए डिवीजन के एसआई रवीन्द्र कुमार जडेजा की मानें तो अपराधी राजेश सिंह कई राज्यों में आॅनलाईन सेक्स रैकेट चलाकर मर्दो को लड़किया सप्लाॅय करता था। गिरोह में अपराधी राजेश के साथ कई और सदस्यों के होने की बात सामने आई है। एसआई रवीन्द्र जडेजा के अनुसार आॅनलाईन सेक्स रैकेट गिरोह के इस अपराधी और इसके गिरोह का खुलासा राजकोट क्राइम ब्रांच की पुलिस ने राजकोट में ही किया था। राजकोट के एक होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल से एक साथ कई मर्द और औरत को आपत्तिजनक हालात में दबोचा गया। दबोचे गए मर्द और ओरतों ने आपस में किसी प्रकार का रिश्ता होने से इंकार कर दिया। लेकिन पूछताछ में पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों ने कई खुलासे करते हुए एक नंबर दिया। जो इसी अपराधी राजेश सिंह का निकला। पूछताछ में इन लोगों ने क्राइम ब्रांच पुलिस को यह भी बताया कि उनके जैसे कई मर्द-औरत के माध्यम से पैसे कमाने के लिए अपराधी राजेश सिंह ने आॅनलाईन संपर्क कराया था। और दोनों का मुलाकात राजकोट के इसी होटल में कराने की बात भी कहा था। इसी आधार पर जांच हुआ। जिसमें राजेश सिंह की भूमिका महत्पूर्ण निकला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons