पोबी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया गया सामूहिक संकल्प
- राष्ट्रीय एकता अखंडता के प्रतीक थे लौह पुरूष
- नारी शक्ति के प्रतीक इंदिरा गाँधी के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी प्रज्ञा केंद्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व आयरन लेडी इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि मनाई गई।
मौके पर समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने दोनों की जीवनी, आदर्शाे का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतिक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल व लौह महिला देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के आदर्शाे को आत्मसात कर ही सभ्य, सशक्त, समानतामूलक समाज व राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी।
पंचायत समिति सदस्य मुखिया प्रत्याशी सीता देवी ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है। संवैधानिक स्तर पर महिलाओं को प्रदत अधिकारों की अभिरक्षा तभी संभव है जब पंचायत चुनाव में बरसाती मेंढकों, पति का पिछलग्गू, बिचौलियों से नियंत्रित नही बल्कि स्वयं आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाली अनुभवी, जानकर महिला को सकारत्मक मानसिकता के तहत जनता मुखिया बनायेगी तो निःसंदेह सामुदायिक सहभागिता से पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।
मौके पर अंजू देवी, मो अरशद, अमित सिंह, चंदन सिंह, दिनेश कुमार दास, मो शयुब, मो मजहर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।