LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सड़क हादसे में सरकारी अमीन दीपक की हुई मौत, एक गंभीर

  • जयनगर स्थित गुरुआश्रम जाने के क्रम में घोड़थम्बा के पास हुई घटना

गिरिडीह। जिले के धनवार थाना इलाके के घोड़थंबा में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए दीपक कुमार की मौत हो गई। वहीं संतोष नामक युवक को इलाज के लिए धनबाद के असर्फी में एडमिट किया गया है। मृतक दीपक जमुआ के खरगडीहा का रहने वाला था और गिरिडीह के जिला भुर्जन कार्यालय में अमीन के पद पर अनुबंध पर कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दीपक अपने मित्र संतोष के साथ कोडरमा के जयनगर स्थित अपने गुरु आश्रम में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा में शामिल होने बाइक से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बोलरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे दीपक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फनन में गोड़थांबा स्थित प्राथमिक अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राँची रेफर कर दिया गया। लेकिन रांची जाने के क्रम में बगोदर के पास दीपक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी संतोष को इलाज के लिए धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।

इधर मृतक दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं भूअर्जन कार्यालय में साथ काम करने वाले स्टाफ भी घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। घटना के बाद परिजनों का जहां रो रोकर बूरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नित्यानंद प्रसाद, झामुमो नेता शहीद अख्तर, बबलू साव, जावेद अख्तर, मो0 वसीम, नागेन्द्र चन्द्रवंशी, जीतू चन्द्रवंशी, मिथुन चन्द्रवंशी, करण सिंह, अधिवक्ता सुदीप गुप्ता, सुदर्शन चन्द्रवंशी, चन्दन वर्मा, मो0 प्यारे सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons