गोवर्धन लाल नर्सिंग होम ने टोटल हिप रिप्लसमेंट का आॅपरेशन कर एक और उपलब्धि किया दर्ज
गिरिडीहः
शहर के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम ने एक बार फिर सर्जरी के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल किया है। डा. विकास लाल के नेत्तृव में नर्सिंग होम के आर्थोपेडिक डा. पप्पू मंराडी ने दर्ज किया। जिले के बेंगाबाद के एक मरीज को पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी थी। लेकिन आर्थिक अभाव के कारण गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज आॅपरेशन नहीं करा पा रहा था। इस दौरान पीडित व्यक्ति ने जब नर्सिंग होम के संचालक डा. विकास लाल को पूरी जानकारी दिया। तो उन्हें भरोषा दिलाया कि उनका आॅपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत संभव है। इस दौरान डा. विकास लाल ने नर्सिंग होम के आर्थोपेडिक पप्पू मंराडी से मिलकर टोटल हिप रिप्लसमेंट के लिए तैयार हुए। और मंगलवार की दोपहर बेंगाबाद के मरीज का पप्पू मंराडी ने सफलतापूर्वक टोटल हिप रिप्लसमेंट का आॅपरेशन किया। वैसे आर्थोपेडिक पप्पू मंराडी को सर्जन और संचालक डा. विकास लाल ने भी सहयोग किया। डा. पप्पू मंराडी के अनुसार टोटल हिप रिप्लसमेंट हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी है। जिसके कारण मरीजों को सही तरीके से चलना-फिरना और बैठना भी बेहद जोखिम भरा है। लेकिन बेंगाबाद के जिस मरीज का आॅपरेशन किया गया। वो गंभीर बीमारी शुरुआती स्टेज पर था, लिहाजा, सर्जरी के बाद अब मरीज को किसी नुकसान की आंशका नहीं।