गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल का मनाया गया 9वां स्थापना दिवस
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गिरिडीह। तिसरी गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल के 9वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए गीत-संगीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत कर देर शाम तक दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीओ असीम बाडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
मौके पर सीओ असीम बाडा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने काफी बढ़िया व आकर्षक रूप से अपनी प्रतिभा को दिखाया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के प्रतिभा में निखार आती है। विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी से दसवीं वर्ग के छोटे से बड़े बच्चों ने कई आकर्षक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मोहित किया।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला प्रभारी कामेश्वर सिंह, नरेश यादव व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय संचालक कारू मोदी, अनिल बरनवाल, महेंद्र वर्मा, गौरव कुमार, सचिन कुमार, स्टेफन टुड्डू, बच्चन कुमार, प्रदुमन शर्मा सहित विद्यालय परिवार के लोगांे का सराहनीय योगदान रहा।