रामनवमी को लेकर अधिकारियों और जवानों के साथ गिरिडीह डीसी और एसपी ने किया शहर भ्रमण
गिरिडीहः
रामनवमी को शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर शुक्रवार की शाम गिरिडीह के अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में डीसी नमन प्रियेश लकडा के साथ एसपी अमित रेणु, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत कई प्रशासिनक और पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। अधिकारियों का काफिला सबसे पहले बड़ा चाौक पहुंचा। जहां रामनवमी को लेकर तैयार किए जा रहे प्रशासनिक मंच के साथ मंदिर के आसपास बन रहे हिंदु संगठनों के मंच निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी और एसपी के साथ अधिकारियों और जवानों ने जिला मुख्यालय के हर संवनेदशील और अतिसंवेदनशील इलाके का भ्रमण किया। शहर के बड़ा चाौक के बाद मुस्लिम बाजार, पद्म चाौक समेत हर वैसे इलाकों का दौरा किया। जो सुरक्षा के लिहाज से अतिसंवेदनशील थे। इन इालाकों का भ्रमण करते हुए अधिकारियों ने पुलिस जवानों को हर वक्त मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जहां जरुरत पड़े, वैसे इलाकों की निगरानी ड्रोन से किया जाएं।
वैसे डीसी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में वीडियोग्राफी के सहारे उपद्रवियों पर नजर रखने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि रामनवमी के दोनों पहर के अखाड़े के दौरान पुलिस जवान साथ चलेगें। जिसमें दडांधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात रहने का निर्देश दिया गया।