LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के पूजा-पंडालो के आसपास नहीं होगी लाईट की सजावट, तो मेले के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंधः डीसी

अधिकारियों के साथ डीसी, एसपी ने किया बैठक, दिए कई निर्देश

गिरिडीहः
नवरात्र को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में खास बैठक हुई। बैठक में गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु समेत कई अधिकारी शािमल हुए। अधिकारियों के साथ हुए बैठक में डीसी व एसपी ने कोरोना के तीसरी लहर पर खास चर्चा किया। और कहा कि संभावित तीसरी लहर कब आ जाएगी। यह कहना संभव नहीं है। ऐसे में गाईड लाईन के अनुसार ही नवरात्र की पूजा-अर्चना किया जाएगा। डीसी ने जिले के हर अस्पताल और नर्सिंग होम को जहां अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। तो वहीं सारे स्वास्थ कर्मियांे के अवकाश को भी रद्द करने की बात कही। कड़े निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि जिले में कहीं भी पशु तस्करी का मामला नहीं हो। ऐसे मामले सामने आने पर पुलिस पदाधिकारी दोषियों के खिलाफ सख्ती से निपटे। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि जिले के किसी भी पूजा पंडाल और मंडप के समीप लाईट की सजावट नहीं होगी। यही नही मंडप और पूजा पंडालो के समीप कोई स्वागत द्वार भी श्रद्धालुओं के लिए नहीं बनेगा। तो पांच फीट से अधिक की प्रतिमा किसी मंडप और पूजा पंडाल में स्थापित नहीं होने का निर्देश भी दिया गया। तो ध्वनि विस्तारक यंत्रो का इस्तेमाल सिर्फ आरती, मंत्रोच्चार, पाठ के वक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडाल परिसर और मंडप के आसपास मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि जिले के हर पूजा पंडाल और मंडप के पूजा समितियों के सदस्यों से बात कर जानकारी लेना जरुरी होगा कि सदस्यांे ने वैक्सीन का एक डोज ले लिया हो।


इधर एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में कड़ी नजर रखना जरुरी होगा। किसी सूरत में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर असमाजिक तत्व कोई गलत हरकत नहीं करे। इस पर भी खास ध्यान देने की जरुरत है। बैठक में जिले के चारों अनुमंडल के एसडीएम और एसडीपीओ समेत थाना प्रभारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons