LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के देवरी पुलिस ने अवैध कोयला लोड दर्जन भर बाईक तस्करों को दबोचा

20 क्विंटल कोयला जब्त, तस्करों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रसूखदारों के खंतो से चोरी की बात स्वीकारी

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर दर्जन भर बाईक सवार कोयला तस्करों को दबोचा। पुलिस निरीक्षक परमेशवर लियांगी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चतरो-जमुआ रोड में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान देवरी पुलिस ने दर्जन भर बाईक के साथ कोयला तस्कर मुख्तार अंसारी, कलीम असंारी, मो. इस्लाम असंारी, नूर अंसारी, अबताफ असंरी और सब्बीर असंरी को दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तारी सभी आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नावाटांड गांव के अलावे खरियोडीह और मरपिट्टो गांव के रहने वाले बताएं जा रहे है। पुलिस के अनुसार दर्जन भर बाईक में करीब 17 क्विंटल कोयला लोड कर कोयला तस्कर देवरी के चतरो-जमुआ रोड होते हुए बिहार लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन कोयला तस्करों को दबोचा। पूछताछ में इन कोयला तस्करों ने कबूला है कि वे सभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में संचालित अवैध खंता से कोयले की चोरी कर बिहार ले जा रहे थे। तस्करों ने यह भी कबूला है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जिन खंतो से अवैध तरीके से कोयला लोड किया जा रहा था। वह उसी इलाके के कुछ रसूखदारों द्वारा संचालित अवैध खंता है। इन रसूखदारों कहने पर सारे तस्कर बाईक में कोयला लोड कर बिहार ले जा रहे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons