LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में मनाया गया संख्यिकी के जन्मदाता पीसी महालनोबिस की जंयती

गिरिडीहः
सांख्यिकी के जन्मदाता और महान वैज्ञानिक प्रोफेसर पीसी महालनोबिस की जंयती गुरुवार को गिरिडीह में भी मनाया गया। जनगणना पर आधारित देश में सांख्यिकी को जन्म देने वाले पीसी महालनोबिस की जंयती भारतीय सांख्यिकी संस्थान के साथ सांख्यिकी कार्यालय में भी मनाया गया। इस दौरान आईएसआई संस्थान में प्रभारी के साथ कार्यालय के कर्मी प्रदीप एक्का, डा. हरिचरण बेहरा समेत कई प्रोफेसर ने पीसी महालनोबिस के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इधर सांख्यिकी कार्यालय में एक लघु समारोह का आयोजन किया गया। जहां सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार बेक, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश पाठक समेत कई कर्मियों ने पीसी महालनोबिस के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि सांख्यिकी को जन्म देकर पीसी महालनोबिस ने देश के विकास के ढ़ांचा को एक नया स्वरुप दिया। क्योंकि अब डाटा आधारित विकास की जरुरत देश में बढ़ता जा रहा है। और जब तक डाटा नहीं हो, तब तक किन-किन वर्गो तक योजनाओं को पहुंचाने में सुविधा हो रही है। इसकी जानकारी जुटाना आसान नहीं था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons