गिरिडीह को मिला पहला ट्रामा संेटर, केन्द्रीय मंत्री और विधायक ने किया उद्घाटन
- सड़क हादसों में मृत्यु दर रोकने में मददगार साबित होगा ट्रामा सेंटर: अन्नपूर्णा देवी
- बगोदर में ट्रामा सेंटर खुलवाना ड्रीम प्रोजेक्ट में था शामिल: विनोद सिंह
गिरिडीह। लंबे इंतजार के बाद गिरिडीह जिले को पहले ट्रामा सेंटर का सौगात शनिवार को बगोदर में मिला। बगोदर के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व बगोदर विधायक विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ट्रामा सेंटर में मिनी ब्लड बैंक के साथ एक्सरे-सेंटर की भी शुरुआत की गई है। इस दौरान स्वास्थ विभाग की और से स्वास्थ मेले का भी आयोजन किया गया था। जिसमें स्वास्थ विभाग से जुड़ी कई योजनाओं का स्टॉल भी लगा था। योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ कुछ योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ा भी गया। स्वास्थ विभाग ने ट्रामा सेंटर को खास बनाने के लिए ही सास-बहु और पति सम्मेलन का भी आयोजन किया था। सम्मेलन में बेहतर पति, सास और बहु के चयन की प्रकिया को पूरा कर कई परिवार के पति, सास और बहु को उपहार देकर सम्मानित किया।
मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गिरिडीह में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। लेकिन दुखद पहलू यह भी है कि मौत भी उतना ही हो रहा है। कम उम्र के किशोर अब इन हादसों का शिकार हो रहे है। लेकिन पूरे गिरिडीह में एक भी ट्रामा सेंटर नहीं था और अब जिले को पहला ट्रामा सेंटर मिला है तो निश्चित रुप से इसका फायदा एक-एक व्यक्ति को मिलेगा। क्योंकि मापदंड के अनुसार ट्रामा सेंटर नेशनल हाईवे में खुला है।
बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बगोदर को ट्रामा सेंटर मिलने के साथ अपना मिनी ब्लड बैंक भी मिल चुका है। स्वास्थ सुविधाएं बढ़ती है तो उसका फायदा जनमानस को मिलना तय है। क्योंकि ट्रामा सेंटर उनके कार्यकाल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में शामिल था।
मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष मुनिया देवी, एसडीओ कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा, बगोदर के चिकित्सा प्रभारी डा. विनय कुमार, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, जिप सदस्य सह भाजपा नेता दुर्गेश कुमार, मुखिया तुलसी तलवार, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, पूरन कुमार महतो, सुखदेव राणा और शंकर पटेल समेत कई जनप्रतिनिधी व स्थानीय लोग मौजूद थे।