परसाटांड़ में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, दो युवकों की मौत
- देर रात मुसलाधार बारीश के बीच हुई घटना
- दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था मृतक विकास
गिरिडीह। गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के परसाटांड़ में ट्रक और बाइक के टक्कर में दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना बुधवार की देर रात 11 बजे के करीब हुआ। मुसलाधार बारिश के बीच हुए सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी लेने में जुट गई। देर रात हुए घटना के बाद भी काफी संख्या में स्थानीय लोगांे की भीड़ घटनास्थल में जुटी। लेकिन बारिश के कारण स्थानीय लोगों को भी दोनों युवकों के पहचान में स्थानीय लोगों और पुलिस को परेशानी हो रही थी। इस दौरान देर रात ही जब पुलिस ने दोनों के फोटो को सोशल मीडिया में वायरल किया तो मृतकों की पहचान संभव हो पाया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवकों में एक परसाटांड़ निवासी विकास यादव तो दूसरा विनय कुमार है। जानकारी के अनुशार मृतक विनय कुमार पचम्बा बाजार के दुर्गा स्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है की विकास यादव देर रात मुसलाधार बारिश के बीच विनय को छोड़ने उसके घर अपाची बाइक से जा रहा था। इसी दौरान परसाटांड़ से एक ट्रक पचम्बा की ओर आ रही थी। तो बारिश के कारण विकास की नजर संभवतः ट्रक पर नहीं पड़ा। जिससे विकास आगे जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें दोनांे युवक ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
इस दौरान पचम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों के शव को किसी तरह बाहर निकाला और दोनों के शव को थाना लाई। जहां दूसरे दिन दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक विकास शादीसुदा था और एक बच्चे का पिता भी था।