जमुआ विधायक और उनके बेटे के खिलाफ गिरिडीह विश्वकर्मा समाज ने भी भरा हुंकार
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा के बेटे कृष्णा हाजरा द्वारा भाजयुमो के जिला महामंत्री शंभू शर्मा को फोन पर दिए गए अपशब्द और जातिसूचक गाली को लेकर विश्वकर्मा समाज भी खुलकर सामने आ गया है। शुक्रवार को विश्वकर्मा समाज के देवकी राणा, विनोद राणा और सुनील भूषण ने प्रेसवार्ता कर कहा कि विधायक केदार हाजरा ने अब तक अपने बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया है। इसे जाहिर होता है कि बेटे कृष्णा हाजरा को उनके विधायक पिता का संरक्षण हसलि है। क्योंकि भाजयुमो नेता शंभू ने जमुआ के जनहित के मुद्दे पर आवाज उठाया। और सोशल मीडिया में पोस्ट किया। जिसके खिलाफ विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ शंभू शर्मा को फोन पर गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। लिहाजा, विश्वकर्मा समाज भी चुप नहीं बैठने वाला है। और उग्र आंदोलन के लिए तैयार होगा।