गिरिडीह एसपी ने नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, बच्चों के बीच किया टॉफी का वितरण
गिरिडीहः
शरीर को झूलसाने वाली गर्मी का सितम जारी है। और इसी गर्मी में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा पिछले कई दिनों से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी कर रहे है। इसी क्रम में बुधवार को ही एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और पीरटांड थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पीरटांड के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने पीरटांड के जिन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। वे बेहद संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के हालात को देखा। मतदान के दिन मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर सारी व्यवस्थाओं को देखा।
एसपी ने पीरटांड के अंगैया, बिशनपुर, खेताडाबर, मसनोटांड समेत अन्य मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। और व्यवस्थाओं को देखा। खास तौर पर पेयजल, बिजली और सफाई के साथ शौचायल की सुविधा को देखा। लेकिन एसपी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीण बच्चों से भी मिले, और बच्चों के बीच अभिभावक के तर्ज पर टॉफी और बिस्कूट का वितरण किया। बच्चों से बेहतर तरीके से पढ़ाई को लेकर गंभीर बनने की बात कही। जबकि ग्रामीणों को भयमुक्त हो कर मतदान करने की अपील किया।