गिरिडीह रोटरी कपल ने सलूजा स्टील में किया वृक्षारोपण, अलग-अलग प्रजातियों के लगाएं गए 700 पौधे
गिरिडीहः
सलूजा स्टील एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड में सोमवार को गिरिडीह रोटरी कपल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पूरे फैक्ट्री परिसर में करीब 700 सौ वृक्ष लगाएं गए। जिसमें आम, अमरुद, केला, सिंदूर, काजू, जामुन और शीशम समेत कई पौधे लगाएं गए। रोटरी कपल के अध्यक्ष विकास जैन के नेत्तृव में रोटरी कपल के पदाधिकारी तरणजीत सिंह सलूजा, रीत कौर, सतविंदर सिंह सलूजा, रश्मि सलूजा, अनित खंडेलवाल, जोरावर सिंह सलूजा, ज्योति कौर, अशुंल तुलस्यान, पलक तुलस्यान, सरप्रीत सिंह, गीत सलूजा, गुरुविंदर सिंह, निखिल डोकानिया, सैंकी सलूजा समेत रोटरी कपल के कई सदस्य इस दौरान सलूजा स्टील कंपनी में वृक्षारोपण किया।

और वायु प्रदुषण की समस्या को दूर करने को लेकर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाएं। मौके पर रोटरी कपल के सदस्यों ने कहा कि प्रदुषण एक बड़ा परेशानी बनता जा रहा है। कम से कम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए जितने अधिक पौधे लगाएं जाएगें। उतना ही प्रदुषण के कहर से आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित किया जा सकता है।