शहर के आजाद नगर में लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प
- लोगों को जागरूक करने के साथ ही दिया जा रहा है वैक्सीन
- करीब 80 लोगों को दिया गया वैक्सीन
- युनिसेफ व आंगबाड़ी के कर्मी कर रहे है सहयोग
गिरिडीह। कोविड-19 के वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने को लेकर सरकार के द्वारा विभिन्न तरीके अपनाये जा रहे है। यूनिसेफ व केयर इंडिया के द्वारा मुहल्ले में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के बीबीसी रोड के आजाद नगर मुहल्ले में शिविर का आयोजन किया गया। जहां आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका, सहायिका व पोषण सखी के सहयोग से छुटे हुए करीब 80 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इस दौरान शिविर में वार्ड पार्षद बुलंद अख्तर ने भी सहयोग करते हुए शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
मौके पर उपस्थित स्कूल युनिसेफ चेतना विकास की कैम्प कोडिनेटर मधुलिका कुमारी ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा को लेकर कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया है। कहा कि सरकार के लाख प्रयास के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन नही लिये है। ऐसे में वार्ड व मुहल्ले स्तर पर कैम्प लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने के साथ ही उन्हें वैक्सीन दिया जा रहा है।
शिविर को सफल बनाने में आंगनबाड़ी की सेविका सहला प्रवीण, पोषण सखी सिम्मी वर्मा, सहायिका कलावती देवी, केयर इंडिया की ओर से एनएम रूपा कुमारी, कम्प्यूटर सुबोध कुमार, सुपरवाईजर अजय मुरारी का सराहनीय योगदान रहा।