गिरिडीह राईफल एसोसिएशन ने सुभाष इन्स्टीच्यूट में किया शूंटिग चैंपियनशीप का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह राईफल एसोसिएशन की और से सोमवार को सुभाष इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पहले इंटर स्कूल और कॉलेज शूंटिग चैंपियनशीप का आयोजन किया गया। राईफल एसोसिएशन के इस पहले शूंटिग चैंपियनशीप प्रतियोगिता में कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सरिया के संत जेवियर पब्लिक स्कूल, ओपन मांइड बिरला स्कूल, गिरिडीह कॉलेज और मेजबान टीम के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने किया। प्रतिभागियों के बीच खेल पदाधिकारी ने कहा कि अब गिरिडीह के माहौल में बदलाव हुआ है। और शूंटिग प्रतियोगिता भी आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रतिभागी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। खेल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन होने भी जरुरी है। क्योंकि युवाओं को उनके प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। इधर इंटर स्कूल और कॉलेज शूंटिग चैंपियनशीप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच आयोजकों द्वारा निर्धारित दूरी की शूंटिग का लक्ष्य दे रखा था। जिसमें कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। राईफल एसोसिएशन के संरक्षक विजय सिंह ने इस दौरान प्रतिभागियों को और बेहतर करने का सुझाव दिया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में रवि कुमार, विवेक कुमार, विकास साव, मधु कुमारी, चाहत साहु और वंदना कुमारी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।