LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गिरिडीह रेडक्राॅस सोसाईटी ने किया आक्सीजन बैंक की शुरुआत

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौत के खतरे को कम करने के लिए अब भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी की गिरिडीह इकाई ने आॅक्सीजन बैंक की शुरुआत किया। सोमवार को शहर के सर्कस मैदान के समीप रेडक्राॅस भवन में 10 जंबो सिलेंडर के साथ इस आॅक्सीजन बैंक का शुरुआत किया गया। आॅक्सीजन बैंक का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध सर्जन डा. एस. के डोकानिया, चिकित्सक डा. मो. आजाद, रेडक्राॅस के चैयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा और सचिव राकेश मोदी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। दरअसल, पिछले माह अप्रेल और मई के शुरुआती दौर में इसी आॅक्सीजन के किल्लत से कुछ संक्रमितों की मौत हो गई थी। आॅक्सीजन सिलेंडर के किल्लत ने प्रशासन और स्वास्थ विभाग के हालात भी खराब कर दिया था। लेकिन संक्रमण के मामले में आएं कमी के बाद अब रेडक्राॅस सोसाईटी के गिरिडीह इकाई ने 10 जंबो सिलेंडर के साथ आॅक्सीजन बैंक का शुरुआत किया। वहीं जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त सिलेंडर हर वक्त मौजूद रखने की बात कही। इधर आॅक्सीजन बैंक के उद्घाटन के दौरान दिनेश खेतान, अधिवक्ता सह सदस्य राजीव सिन्हा समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons