कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गिरिडीह रेडक्राॅस सोसाईटी ने किया आक्सीजन बैंक की शुरुआत
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौत के खतरे को कम करने के लिए अब भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी की गिरिडीह इकाई ने आॅक्सीजन बैंक की शुरुआत किया। सोमवार को शहर के सर्कस मैदान के समीप रेडक्राॅस भवन में 10 जंबो सिलेंडर के साथ इस आॅक्सीजन बैंक का शुरुआत किया गया। आॅक्सीजन बैंक का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध सर्जन डा. एस. के डोकानिया, चिकित्सक डा. मो. आजाद, रेडक्राॅस के चैयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा और सचिव राकेश मोदी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। दरअसल, पिछले माह अप्रेल और मई के शुरुआती दौर में इसी आॅक्सीजन के किल्लत से कुछ संक्रमितों की मौत हो गई थी। आॅक्सीजन सिलेंडर के किल्लत ने प्रशासन और स्वास्थ विभाग के हालात भी खराब कर दिया था। लेकिन संक्रमण के मामले में आएं कमी के बाद अब रेडक्राॅस सोसाईटी के गिरिडीह इकाई ने 10 जंबो सिलेंडर के साथ आॅक्सीजन बैंक का शुरुआत किया। वहीं जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त सिलेंडर हर वक्त मौजूद रखने की बात कही। इधर आॅक्सीजन बैंक के उद्घाटन के दौरान दिनेश खेतान, अधिवक्ता सह सदस्य राजीव सिन्हा समेत कई मौजूद थे।