LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना संक्रमितों के लिए न्यू पुलिस लाईन में गिरिडीह पुलिस ने शुरु किया कोविद सेंटर

गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए अब गिरिडीह पुलिस भी हर स्तर पर संक्रमण से निपटने के लिए तैयार है। रविवार को ही जिला मुख्यालय के गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित न्यू पुलिस लाईन में कोविद सेंटर का उद्घाटन डीएसपी संजय राणा और पुलिस हाॅस्पीटल के चिकित्सक डा. अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। पुलिस विभाग की और से न्यू पुलिस लाईन में अस्थायी तौर पर बनाएं गए 10 बेड वाले इस कोविद सेंटर में संक्रमितों के लिए हर व्यवस्था पुख्ता किया है। आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ नीबूंलाईजर और शरीर के आॅक्सीजन नापने वाली डिवाईस आॅक्सीमीटर की व्यवस्था है। पुलिस विभाग के इस कोविद सेंटर में पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों को भी भर्ती किया जाएगा। इधर डीएसपी संजय राणा ने कहा कि फिलहाल 10 बेड के साथ इस कोविद सेंटर शुरु किया गया है। हालात बिगड़ने और जरुरत पड़ने पर पांच और अतिरिक्त बेड भी लगाएं जाएगें। कोविद सेंटर के उद्घाटन के दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, सार्जेन्ट मेजर कामेशवर रजक समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons