LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोविद सेंटर में तीन और आईसीयू और भेंटिलेटर हुआ शुरु, लेकिन गिरिडीह में पांच और संक्रमितों ने जान गंवाया

कईयों की हालत अब भी गंभीर, लगातार आॅक्सीजन पर रखा जा रहा है गंभीर संक्रमितों को

गिरिडीहः
कोरोना के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और संक्रमितों के गंभीर हालात पर गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने जिला मुख्यालय के कोविद सेंटर में रविवार से तीन आईसीयू और भेटिंलेटर की शुरुआत कर दिया। स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से शुरु किए गए तीनों आईसीयू और भेटिंलेटर को सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. आशीष मोहन सिन्हा और डा. एल.एन दास ने शुरु कराया। फिलहाल तीनों उपकरणों में गंभीर हालात के संक्रमितों का इलाज भी शुरु कर दिया गया। लेकिन रविवार को जिला मुख्यालय के बदडीहा के एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में दो संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि सदर अस्पताल के इन दोनों चिकित्सकों ने दोनों संक्रमितों को बचाने का प्रयास किया। दोनों संक्रमितों की हुई मौत से दोनों चिकित्सकों ने भी काफी अफसोस जाहिर किया। पिछले कई दिनों से दोनों संक्रमित जीवन से जंग लड़ रही थे। दोनों को ही लगातार आॅक्सीजन चढ़ाया जा रहा था। कोविद सेंटर में कोरोना से जान गंवाने वालों में एक महिला तो दुसरा 47 वर्षीय व्यक्ति बताया जा रहा है। लेकिन रविवार की सुबह हालात अधिक खराब रहने और सांस लेने में हो रहे तकलीफ के कारण दोपहर बाद दोनों संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। वैसे स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो कोविद सेंटर में कई और संक्रमितों की हालत बेहद गंभीर बताया जा रहा है। गंभीर हालत के इन संक्रमितों को फिलहाल आॅक्सीजन चढ़ाया जा रहा है। इधर गैर सरकारी आंकड़ो के अनुसार तीन और संक्रमितों ने सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ा है। तीनों संक्रमितों को रविवार को कोरोना यौद्धा मिथुन चन्द्रवंशी और राॅकी नवल ने अंतिम संस्कार किया। हालांकि इसमें एक संक्रमित के रिश्तेदार भी मौजूद थे। इधर कोरोना से जान गंवाने वालों में शहर के गद्दी मुहल्ला की एक महिला तो बनियाडीह के इलाके में दुसरे संक्रमित की मौत हुई। लेकिन कोरोना से जान गंवाले तीसरे संक्रमित की पहचान फिलहाल नहीं हो पाया। जबकि तीसरे संक्रमित के शव को भी मुक्तिधाम में जलाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons