गिरिडीह नियोजन कार्यालय ने 50 आवेदकों को चार कंपनियों के लिए दिया ज्वाईनिंग लेटर
एक हजार से अधिक आएं थे आवेदन
गिरिडीहः
कोरोना काल में गिरिडीह नियोजन कार्यालय ने सोमवार को रोजगार मेला आयोजि कर 50 से अधिक युवाओं को कई कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराया। लेकिन रोजगार मेले को लेकर एक दिलचस्प बात यह भी रहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही नियोजन कार्यालय ने इस मेले का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया था। जिसे अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सके। शहर के अरगाघाट स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में लगे रोजगार मेले में एक हजार से अधिक आवेदक जुटे थे। नियोजन कार्यालय की अपील पर ही बिहार के तीन कंपनियों के 50 से अधिक पदो ंके लिए मेले में अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग लेटर दिया गया। नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा के नेत्तृव में लगे रोजगार मेले में धनबाद की एजेंसी फ्यूचर मिशन सर्विसेज के अंडरटेकिंग में बिहार के गया की कंपनी रीडार इन्ड्रस्टीज में एरिया सेल्समैन के लिए 25 और एरिया समवयंक के लिए दो पद के लिए आवेदकों को ज्वाईनिंग लेटर दिया गया। इसी प्रकार जे-वल्र्ड एप्प में डेवलमेंट सुपरवाईजर के लिए कई पद थे। वहीं पटना की कंपनी उर्मिला के लिए चालक और चपरासी पद के लिए 25 पद थे। इस दौरान रोजगार मेला में 50 से अधिक अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग लेटर उपलब्ध कराया गया। रोजगार मेला को सफल बनाने में नियोजन कार्यालय के कर्मियों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।