LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

शहर में योजनाओं के निर्माण कार्य में गिरिडीह नगर निगम ने जताया चिंता, संवेदकों के साथ किया बैठक

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर निगम सभागार में शुक्रवार को संवेदकों के साथ उप नगर आयुक्त रोहित सिन्हा समेत कई पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता भी शामिल हुए। बैठक में संवेदक सुमन राय, नीरज साह, जीवन दास समेत कई संवेदक शामिल हुए। बैठक में 15वीं वित्त आयोग से जनवरी और फरवरी माह में के दौरान लिए गए कई योजनाओं पर चर्चा किया गया। जिसमें पेयजलापूर्ति की योजना भी शामिल थी। उप नगर आयुक्त ने योजनाओं के धीमे गति पर चिंता जाहिर किया। और कहा कि पिछले दो माह में अनाबद्ध और गैर अनाबद्ध निधी से कई योजनाओं का एकरारनामा संवदेकों ने किया था। लेकिन सबों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। क्योंकि पिछले दो माह के दौरान जिन योजनाओं को लिया गया। उनमें सबों के कार्य बेहद खराब हालत में है। इसमें पेयजलापूर्ति से लेकर सड़क निर्माण तक के कार्य शामिल है। उप नगर आयुक्त ने संवेदकों से निर्माण कार्य में गति लाने की बात कहा। जिसमें संवेदकों ने सुझाव दिया कि होली के दौरान काम में परेशानी हो सकती है। ऐसे में त्योहार के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाया जाएगा। वैसे उप नगर आयुक्त ने कहा कि 10 लाख से नीचे की योजना को हर हाल में आने वाले दिनों में 25 फीसदी काम पूरा कर लेना है। जबकि इसे अधिक की योजना को 50 फीसदी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons