LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने मजदूरों और सफाई कर्मियो के बीच की कोरोना को मात देने वाले समानों का वितरण

गिरिडीहः
गिरिडीह प्रेरणा शाखा की और से शनिवार को शहर के गांधी चाौक में सब्जी और निगम कर्मियों को इम्यूनिटी बूस्टर की जानकारी दी गई। कार्यक्रम शाखा की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में हुआ। तो प्रेरणा की आईपीपी लक्ष्मी शर्मा ने मौके पर सब्जी विक्रेता और निगम कर्मियों को कोरोना से बचाव को लेकर पौष्टिक अहार सब्जी के अधिक सेवन का सुझाव दी। दोनों पदाधिकारियों ने इस दौरान सब्जी विक्रेताओं व सफाई कर्मियों से कहा कि संक्रमण से बचने का रास्ता खुद के भीतर ही है। बेहतर भोजन की जरुरत है। जिसे हर एक व्यक्ति के भीतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगा। मौके पर संस्था की पदाधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं व सफाई कर्मियों के साथ मजदूरों के बीच फल, काढ़ा और गुलकुंडी का वितरण की। और नियमित सेवन करने को कही। समानों के वितरण के क्रम में संस्था की पदाधिकारियों ने मजदूरों के साथ विक्रेता और सफाई कर्मियों से कहा कि काढ़ा हर रोज पीएं। इसे उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से विकसित होगा। इस बीच कार्यक्रम में प्रेरणा की सदस्य आभा जालान, अंशु केडिया और प्रीति सिरोहीवाला के साथ सरिता मोदी भी मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons