गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने मजदूरों और सफाई कर्मियो के बीच की कोरोना को मात देने वाले समानों का वितरण
गिरिडीहः
गिरिडीह प्रेरणा शाखा की और से शनिवार को शहर के गांधी चाौक में सब्जी और निगम कर्मियों को इम्यूनिटी बूस्टर की जानकारी दी गई। कार्यक्रम शाखा की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में हुआ। तो प्रेरणा की आईपीपी लक्ष्मी शर्मा ने मौके पर सब्जी विक्रेता और निगम कर्मियों को कोरोना से बचाव को लेकर पौष्टिक अहार सब्जी के अधिक सेवन का सुझाव दी। दोनों पदाधिकारियों ने इस दौरान सब्जी विक्रेताओं व सफाई कर्मियों से कहा कि संक्रमण से बचने का रास्ता खुद के भीतर ही है। बेहतर भोजन की जरुरत है। जिसे हर एक व्यक्ति के भीतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगा। मौके पर संस्था की पदाधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं व सफाई कर्मियों के साथ मजदूरों के बीच फल, काढ़ा और गुलकुंडी का वितरण की। और नियमित सेवन करने को कही। समानों के वितरण के क्रम में संस्था की पदाधिकारियों ने मजदूरों के साथ विक्रेता और सफाई कर्मियों से कहा कि काढ़ा हर रोज पीएं। इसे उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से विकसित होगा। इस बीच कार्यक्रम में प्रेरणा की सदस्य आभा जालान, अंशु केडिया और प्रीति सिरोहीवाला के साथ सरिता मोदी भी मौजूद थी।