गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, प्रतिभागी बच्चों को किया सम्मानित
गिरिडीहः
गिरिडीह प्रेरणा शाखा की और से शनिवार को शहर के कुटिया गली रोड स्थित युवा भवन में पुरस्का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महामारी के दौरान बच्चों को हर तरह से व्यस्त रखने और कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था की सदस्यांे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तो प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर भी सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम के दौरान हिंदी राईटिंग, पेपर क्राफ्ट, चित्रकला प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता में शामिल रहे प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही अस्मिता शर्मा तो दुसरे स्थान पर आदित्य केडिया को संस्था की अध्यक्ष खंडेलवाल ने सम्मानित की। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिता के लिए ही आकृति, गीत प्रतियोगिता के लिए अस्मिता शर्मा, कर्तव्य को सम्मानित किया गया। जबकि संस्था में समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें सरिता मोदी, कविता राजगढ़िया, अर्चना केडिया, रीमा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, शैलजा, खुशबू समेत अन्य सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।