बढ़ते जनसंख्या के खिलाफ जनसंख्या फांउडेशन के गिरिडीह सदस्यों ने पीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीहः
जनसंख्या समाधान फांउडेशन के गिरिडीह के सदस्यों ने शुक्रवार को डीसी से मुलाकात कर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। फांउडेशन के अध्यक्ष नवनीत सिंह के नेत्तृव में अनिता ओझा, संदीप डंगाईच, मोती लाल उपाध्याय, सुधीर शर्मा, संजय मोदी, सोनी कुमारी, सौरभ सिंह और शिवनंदन प्रसाद इस दौरान शिष्टमंडल शामिल रहे। पीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में फांउडेशन के अध्यक्ष समेत सदस्यों ने केन्द्र सरकार से जनसंख्या अधिनियम लागू करने का मांग किया। कहा कि देश का क्षेत्रफल का महज दो फीसदी है जबकि आबादी इसे कई गुना अधिक 17.74 फीसदी। इसे हर स्तर पर हालात खराब हो रहे है। यही नही बढ़ते जनसंख्या के कारण ही देश में गृहयुद्ध की स्थिति बनती जा रही है। इप पर रोक लगाने के लिए अब जनसंख्या अधिनियम लागू करना जरुरी है। जिसमें तीन बच्चों के जन्म देने पर सरकारी सुविधा खत्म करने के साथ मतदान के अधिकार से वंचित करना और तीन बच्चों के जन्म देने पर 10 साल की सजा का प्रावधान तय रहे। फांउडेशन के सदस्यों ने पीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण ही देश के आर्थिक हालात भी बदतर होते जा रहे है। शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ सुविधा हर परिवार को बेहतर तरीके से मिल नहीं पा रहा। और इसका कारण अनावश्याक बढ़ती जनसंख्या है। जनसंख्या समाधान फांउडेशन जागरुकता अभियान चला रही है। लेकिन अब हालात सिर्फ जागरुकता अभियान चलाने तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि, कड़े कदम उठाने जरुरी हो गए है। इसके लिए एक्ट लागू होने पर देश के इस बड़े समस्या का समाधान संभव है। शिष्टमंडल में कई और सदस्य मौजूद थे।