एसबीआई के गिरिडीह महेशलुंडी शाखा ने छात्रों और वृद्धों के बीच कंबल और ड्रेस का वितरण
गिरिडीहः
भारतीय स्टेट बैंक के गिरिडीह के महेशलुंडी शाखा ने शुक्रवार को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जंयती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महेशलुंडी स्थित पंचायत भवन में वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया। तो आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चांे और छात्रों के बीच ड्रैस, जूता, स्कूल बैग, बेंच डेस्क के साथ छात्रों को पीने के लिए प्यूरी फायर मशीन का वितरण किया। मौके पर एसबीआई के क्षेत्रिए व्यवसाय की रीजनल प्रबंधक भावना पंकज, शाखा प्रबंधक विपिन झा, सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी, महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहु के साथ सांसद प्रतिनिधी कामेशवर पासवान समेत कई मौजूद थे।
मौके पर क्षेत्रिए प्रबंधक भावना पंकज ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हर साल सीएसआर के तहत कल्याणकारी काम के जरिए जररुतमंदो को उनकी सुविधा के अनुसार साम्रगी उपलब्ध काराता है। लेकिन आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरे देश में मनाया जा रहा है। तो एसबीआई ने जरुरतमंदो के बीच समानों के वितरण का यही दिन तय किया। क्योंकि बैंकिग कारोबार को एसबीआई अपना दायित्य समझता है तो जरुरतमंदो के लिए कुछ बेहतर करने के प्रति भी समर्पित रहता है। इस दौरान कार्यक्रम को मुखिया शिवनाथ साहु, जीएम बसाक चाौधरी समेत कई ने संबोधित किया।