गिरिडीह लांयस क्लब और सनशाईन क्लब ने सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में लगाया मेडिकल सेमिनार
गिरिडीहः
गिरिडीह लांयस क्लब और लांयस क्लब ऑफ सनशाइन ने गुरुवार को सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया। सेवा सप्ताह के तहत दोनों समाजिक संस्थाओं के इस एक दिवसीय सेमिनार में शहर की महिला चिकित्सक डा. मेघा महर्षि ने मौजूद छात्राओं को स्वास्थ को लेकर कई जानकारी दी। महिला चिकित्सक मेघा ने छात्राओं से कहा कि यह उम्र काफी संवेनदशील होता है। ऐसे में छात्राओं को खास ध्यान रखना चाहिए। बाजार के खाने से परहेज का सुझाव दिया। तो सेनेटरी पैड इस्तेमाल की बात कही। इस दौरान छात्राओं को दोनों समाजिक संस्थाओं की सदस्याओं द्वारा सेनेटेरी पैड उपलब्ध कराया गया। इधर सेमिनार को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद समेत क्लब की सदस्यों में संध्या सोंथालिया, अनिल अग्रवाल, प्रदीप डोकानिया, माला डोकानिया, मिक्कू अग्रवाल, डा. आनंद, प्रतीक अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, आकृति केडिया, सुमित भूदोलिया, अक्षय केडिया और प्रिया भूदोलिया की भूमिका खास रही।