कोरोना के खिलाफ जारी जंग में करें सहयोग, लगवाएं वैक्सिन
गिरिडीह। वैक्सीनेशन में तेजी लाने और कोरोना के संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर गावां बीडीओ मधु कुमारी ने बुधवार को डीलरों के साथ बैठक की। इस बीच उन्होंने गावां प्रखंड में वैक्सिनेशन की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 45 वर्ष से अधिक लोगों की टीकाकरण दर एक प्रतिशत से भी कम है। और अगर ऐसा ही चलता रहा तो तीसरी लहर में बच्चों व लोगों का बचाव कर पाना मुश्किल हो जायेगा। इसलिए सभी लोग कम से कम 10 लोगों को वैक्सिन के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वैक्सिन को लेकर लोगों के बीच नकारात्मक विचार है, इसे दूर करना बेहद जरूरी है तभी लोग जागरूक हो सकेंगे। बताया कि लोगों को घर घर जा कर टीकाकरण करने के लिए मोबाइल वैन से भी टीकाकरण करने की तैयारी की जा रही है। बीडीओ ने कहा कि अगर लोग लॉक डाउन जल्द खत्म करवाना चाहते है, तो टीकाकरण दर में वृद्धि कर 70 प्रतिशत तक लाएं। जिससे सरकार सहज हो कर लोगों के स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त हो सके। कहा कि जॉब कार्ड धारी, पेंशन धारी या किसी प्रकार की सरकारी योजना से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों को टीका लेना अनिवार्य है। डिलरों को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि जितने भी कार्डधारी है उन्हे कोरोना का टीका लेने के लिए जागरूक करें। साथ ही कम से कम 10 लोगों को अपने माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका बिलकुल सुरक्षित है। बिना किसी नकारात्मक विचार के वे लोग कोरोना का टीका अवश्य लें। तभी वे उनके परिवार व बच्चे तीसरी लहर ने सुरक्षित रह सकेंगे।