गिरिडीह क्षत्रिए कल्याण समाज का सम्मेलन संपन्न, विष्णु सिंह बने अध्यक्ष
गिरिडीहः
गिरिडीह जिला क्षत्रिए कल्याण समाज का सम्मेलन रविवार को हुआ। तो सम्मेलन में क्षत्रिए कल्याण समाज के कई वृद्ध भी शामिल हुए। सम्मेलन की शुरुआत बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कल्याण समाज का चुनाव भी हुआ। तो चुनाव मंे समाज के वरीय सदस्य विष्णु सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित किए। मौके पर समाज के वरीय सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से अपील भी किया कि जितनी जल्दी हो समाज के संगठन का विस्तार करें। मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु सिंह ने कहा कि अब तक क्षत्रिए कल्याण समाज के कार्यो की चर्चा होती रही। अब समाज के संचालन में वृद्धों के साथ युवाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
प्रयास होगा कि समाज के जनहित के हर कार्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने इस दौरान यह भी कहा कि क्षत्रिए कल्याण समाज को एक अनुशासित समाज के रुप में जाना जाता है। ऐसे में समाजहित से जुड़े जो कार्य होगें। उसे वक्त पर पूरा किया जाएगा। इस बीच सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो सम्मेलन में अपूर सिंह, विश्वजीत सिंह उर्फ गुड्डु, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजीत सिंह पप्पू, गोंविद सिंह, रामदेव सिंह, भोला सिंह, अशोक सिंह, सूर्यदेव सिंह समेत कई मौजूद थे।