LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रखंड कार्यालय परिसर में काटे गये तीन हरे पेड़

  • सीओ ने कहा उन्हें पेड़ काटे जाने की कोई जानकारी नहीं, जांच कर होगी कार्रवाई

गिरिडीह। गावां प्रखंड कार्यालय में तीन हरे पेड़ों को काटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी भवन निर्माण हेतु वहां से पेड़ों को काटा गया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से कर्मचारी भवन का निर्माण किया जाना है। जिसका शिलान्यास विगत माह प्रतिपक्ष के नेता सह धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी ने शिलान्यास किया था।

नियम के अनुसार कैंपस में पेड़ की कटाई के लिए सीओ से अनुमती लेनी होती है। बैगैर अनुमती के पेड़ों को नहीं काटा जा सकता। पेड़ की कटाई के बाद सारी लकड़ियों की निलामी भी विभागीय देख रेख में की जाती है। जिसका रूपया सरकार के खजाने में जाता है लेकिन पेड़ कटने के उपरांत वहां से काफी मात्रा में कटे लकड़ियों को गायब भी कर दिया गया है। रविवार को कार्यालय में अवकाश भी था फलतः परिसर में पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित नहीं थे।

मामले में सीओ अरूण खल्को ने कहा कि पेड़ काटे जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। संवेदक की ओर से इस संबंध में आवेदन दिया गया था। इस आशय की जानकारी पत्र भेजकर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी को सूचित किया गया था। आवेदन के आलोक में पेड़ काटने की अनुमती नहीं दी गयी है। कटे हुए पेड़ को भी विभागीय देख रेख में निलामी की जानी है। यदि लकड़ियों को वहां से हटाया जा रहा है तो गलत है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons