गिरिडीह कला कुंज ने किया नृत्य महोत्सव का आयोजन, महिलाएं और युवतियां जमकर खेली डांड़ीया
गिरिडीहः
गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्सव उपवन में रविवार को नवरात्र के मौके पर सांस्कृतिक महोत्सव सह विजेताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर समारोह की शुरुआत डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, जया सिन्हा, एकता प्रेरणा और इनर व्हील क्लब की पीडिसी पूनम सहाय ने संयुक्त रुप से जहां दीप जलाकर और माता सरस्वती की वंदना कर किया गया। तो वहीं समारोह में शामिल महिलाओं और युवतियों ने इस दौरान नवरात्र को लेकर जमकर डांड़ीया खेली। उत्सव उवपन में आयोजित समारोह के दौरान एक-एक महिलाएं नवरात्र के पांरपरिक परिधान में दिखी। तो उत्साह भी महिलाओं और युवतियों में खूब दिखा। कमोवेश, समारोह में शामिल महिलाएं और युवतियां नवरात्र को लेकर मां दुर्गेे के आह्वान को लेकर उत्साहित थी। मौके पर सांस्कृतिक समारोह में कुछ महिलाएं और युवतियां जहां सामूहिक रुप से डांड़ीया खेली। तो कुछ महिलाओं व युवतियों ने समूह बनाकर। लेकिन नवरात्र का उमंग और उत्साह हर एक महिला व युवतियों में देखने को मिला। नवरात्र के कई झूमाने वाले भजनों पर महिलाएं और युवतियां डांड़ीया खेलती नजर आई। आयोजन समिति कलाकुंज की और से इस दौरान कई प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें युवतियों के साथ महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा ली।
इधर आयोजन को लेकर डीपीआरओ ने कहा कि नवरात्र के नौ दिन कन्या के रुप में मां जगदंबा की पूजा-अर्चना होती है। कलाकुंज के आयोजन को डीपीआरओ ने बेहद खास बताते हुए कहा कि मां अराधना के नौ दिन हर एक के जीवन में खुशियां देता है। इधर नृत्य महोत्सव में वर्षा झुनझुनवाला, राखी झुनझूनवाला, स्मृति आनंद, अमिता छाबड़ा, अंकिता, तृषा समेत काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुई।