LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मिस्त्री की मौत के बाद भड़के परिजन, आर्मी के जवान ने गिरिडीह के पचंबा थाना के सिपाही का छीना राईफल का मैग्जीन और मोबाइल, राईफल छीनने का किया प्रयास

सड़क हादसे का कारण बना एसयूवी निकला नांलदा के एक दारोगा का

पचंबा पुलिस अब कर रही है तीन केस दर्ज

गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के नावाडीह में रविवार की सुबह एसयूवी और बाईक की टक्कर के दौरान युसूफ अंसारी की मौत और दो के घायल होने के बाद पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। वैसे घटना के बाद कई बातें निकल कर सामने आई है। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पचंबा पुलिस तीन अलग-अलग केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। क्योंकि अवैध शराब लोड जिस एसयूवी से युसूफ के बाईक की टक्कर हुई। वह बिहार के नालंदा जिला के किसी दारोगा के होने की बात सामने आ रही है। जिसमें चालक के शीशे के सामने पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि तो नहीं है। लेकिन मामले की जांच करने पचंबा थाना से अधिकारियों की टीम को नांलदा जिला भेजा रहा है। इधर घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ। तो इसी अफरा-तफरी में पचंबा थाना के दारोगा रामदुलारे को मृतक के भाई नासिर अंसारी ने पीटा।


इस दौरान थाना के सिपाही चेतलाल से आर्मी के इसी आरोपी जवान नासिर ने उसका सरकारी राईफल लूटने का प्रयास किया। राईफल लूटने में असफल रहा, तो सिपाही के जेब में रखे उसका मोबाइल व राईफल का मैग्जीन तक लूट लिया। मृतक का भाई नासिर रक्षा मंत्रालय के अधीन आर्मी का जवान है। घटना के बाद डीएसपी और पचंबा पुलिस गुस्साई, और आर्मी के आरोपी जवान नासिर को गिरफ्तार करने में सफल रही। इधर नासिर द्वारा दारोगा की पीटाई और सिपाही से मोबाइल व मैग्जीन छीनने के साथ राईफल लूटने के प्रयास का आरोप लगाकर पुलिस अब आर्मी को पत्राचार कर उसके खिलाफ मंत्रालय के नियम के अनुसार कार्रवाई की अनुशंसा करने में जुटी हुई है। हालांकि नासिर के गिरफ्तारी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध भी किया। इसके बाद मामला भड़का। और मृतक के घर की महिलाओं ने वहां हंगामा करना शुरु कर दिया। लेकिन घटनास्थल में मौजूद डीएसपी संजय राणा और पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने किसी तरह माहौल को शांत किया।


और आरोपी गिरफ्तार कर थाना ले आई। जहां सड़क हादसे का कारण बना अवैध शराब से लोड एसयूवी को भी जब्त कर थाना लाया गया। तो पीछे-पीछे नासिर के परिजन भी थाना पहुंच गए। और कुछ पल के लिए थाना का घेराव कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद जमुआ विधायक केदार हाजरा, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी भी पचंबा थाना पहुंचे। जहां मामले में जांच कर कार्रवाई की प्रकिया चल रही थी। वैसे डीएसपी के निर्देश पर पचंबा थाना पुलिस तीन अलग-अलग केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। जिसमें अवैध शराब से लोड एसयूवी वाहन के अलावे आर्मी जवान द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और सड़क हादसे में जमुआ थाना के बालटोल गांव निवासी बाईक सवार राजमिस्त्री युसूफ की मौत तो युसूफ के साथ उसके दो सहयोगी जाकिर अंसारी और आलम अंसारी का जख्मी होना का केस शामिल है। जानकारी के अनुसार अधिक चोट लगने के कारण ही जाकिर को सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons