LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह-जमुई रेल लाईन के लिए जमीन अधिग्रहण पर हो रहा है काम, आरटीआई एक्टिवसिट ने मंजूरी दिए गए रेल रुट को नए रुट में शिफ्ट करने का दिया सुझाव

गिरिडीहः
कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर ही प्रस्तावित न्यू गिरिडीह-जमुई रेल लाईन के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है। सूचना अधिकार के तहत मांगे गए सवालों का जवाब ईस्ट रेल जोन ने आरटीआई एक्टिविसट चंद्रमा हेम्ब्रम को दिया है। जानकारी के अनुसार आरटीआई एक्टिविसिट जमुई के बोंग गांव के रहने वाले है। और चंद्रमा हेम्ब्रम ने ईस्ट रेल जोन हाजीपुर और कोलकाता से सूचनाधिकार के तहत जानकारी मांगा था। हालांकि चंद्रमा हेम्ब्रम ने ईस्ट रेल जोन के दोनों रेलवे कार्यालय को कई सुझाव भी दिए है। जबकि जानकारी मांगने पर हाजीपुर रेल जोन ने जानकारी दिया है कि 29.10. 2018 झाझा-बटिया वाया नई गिरिडीह रेल रुट लाईन को मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरु किया जा चुका है। तो दुसरी तरफ आरटीआई एक्टिविसट चंद्रमा हेम्ब्रम ने रेलवे बोर्ड के ईस्ट रेल के हाजीपुर जोन को जो सुझाव दिया है उस पर हाजीपुर ने जवाब देते हुए कहा कि जमुई के झाझा से नई गिरिडीह रेल लाईन के स्थान पर झाझा से जमुआ वाया गिरिडीह रेल लाईन को शिफ्ट करने पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि जमीन अधिग्रहण का कार्य फिलहाल बिहार में ही चल रहा है। चंद्रमा हेम्ब्रम ने दिए हुए सुझाव में कहा कि जिस रुट को मंजूरी मिला है वो काफी मंहगा है तो दूरी भी काफी अधिक है। जबकि प्रस्तावित रेल रुट लाईन बेहद संवेदनशील इलाके में है। नक्सल और अपराधियों से घिरा है। लिहाजा, आरटीआई एक्टिवसिट ने प्रस्तावित रेल रुट को शिफ््ट करने का सुझाव देते हुए जमुआ से नई गिरिडीह वाया भेलवाघाटी वाया जमुई के हिस्सों को जमीन अधिग्रहण कर ट्रैक निर्माण का सुझाव दिया है। गिरिडीह के भेलवाघाटी और जमुई के हिस्सों का हवाला देते हुए आरटीआई एक्टिवसिट ने कहा कि भेलवाघाटी समेत कई इलाके बेहद पिछड़े है। पिछले दो दशक से जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हो पाया। ऐसे में लोगों को अब इसी रेल प्रोजेक्ट से उम्मीद है कि कुछ बेहतर हो सकता है। आरटीआई एक्टिवसिट चंद्रमा हेम्ब्रम के सुझाव पर रेलवे बोर्ड के हाजीपुर जोन ने भरोषा दिलाया कि जो सुझाव आएं है। उस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons