LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मां की मौत के बाद अनाथ छः बच्चों को भेजा गया चाइल्ड होम

  • कुछ दिन पूर्व घर में ही संदिग्ध अवस्था में मिला था मां का शव
  • मां की हत्या के आरोप में पिता के जेल जाने के बाद अनाथ हो गये थे बच्चे

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घरहरवा में अनाथ हुए बच्चों को सोमवार को गिरिडीह स्थित चाइल्ड होम भेज दिया गया। विगत दिनों धरहरवा में घर के अंदर से संदिग्ध अवस्था में मुन्नी देवी का शव बरामद किया गया था। बाद में महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को जेल भेज दिया गया था। मां की मृत्यु व पिता के जेल चले जाने के बाद उनके छः बच्चे अनाथ हो गये थे।


सोमवार को गिरिडीह चाइल्ड लाईन के कार्यकर्ता जयराम यादव एवं अमर कुमार पाठक घरहरवा गांव पहुंचे और अनाथ हुए साढ़े ग्यारह वर्षीय पुनम कुमारी, दस वर्षीय सोनम कुमारी, आठ वर्षीय आरती कुमारी, छः वर्षीय शिवम कुमार, चार वर्षीय शुभम कुमार व एक वर्षीय भारती कुमारी को अपने साथ ले गये। चाइल्ड लाईन के कार्यकर्ता जयराम यादव ने कहा कि सभी बच्चों को सीडब्ल्यूसी को सौंपा जायेगा। जहाँ बच्चों की समुचित देखभाल हो सकेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons