LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

संक्रमित के शव को बगैर कवर किए गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया मुक्तिधाम, कोरोना यौद्धाआंे ने किया क्रियाक्रम

खुद प्रोटोकाॅल तोड़ता स्वास्थ विभाग, मौत के सरकारी आंकड़े दो, गैर सरकारी आंकड़े 10 से अधिक

गिरिडीहः
गिरिडीह स्वास्थ विभाग के पास संभवत प्लास्टि बैग खत्म होने के कारण रविवार को सदर अस्पताल प्रबंधन का लापरवाही दिखा। दरअसल, सरिया के संक्रमित विजय मोदी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। तबीयत अचानक बिगड़ा तो रविवार को उनकी मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटे में सरकारी आंकड़ो में सदर अस्पताल मंे दो संक्रमित की मौत हुई। तो गैर-सरकारी आंकड़ो में संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा 10 से अधिक है। इधर सरिया के विजय मोदी की मौत के बाद कोविद प्रोटोकाॅल के तहत सदर अस्पताल प्रबंधन को उनका शव अंतिम संस्कार के लिए शहर के मुक्तिधाम भेजना था। लेकिन चंद दिनों पहले तक जो लापरवाही कुछ प्राईवेट हाॅस्पीटल कर रहे थे। वहीं लापरवाही रविवार को सदर अस्पताल ने किया। और कोरोना से जान गंवाने वाले विजय मोदी का शव प्लास्टिक बैग से कवर कराएं बगैर मुक्तिधाम भेज दिया। हालांकि मुक्तिधाम में संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार की बीड़ा उठाएं शहर के दो कोरोना यौद्धा मिथुन चन्द्रवंशी और राॅकी नवल ने किसी प्रकार पीपीई कीट पहन कर बगैर परिजनों के सहयोग किसी प्रकार सरिया के संक्रमित का अंतिम संस्कार किया। लेकिन सवाल वही है कि शासन-प्रशासन और स्वास्थ विभाग लोगों से कोविद प्रोटोकाल का पालन करने का सुझाव देता है। तो दुसरी तरफ खुद इसी प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता है। तो फिर विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई क्या नहीं बनती। वह भी तब जब हालात इतने बिगड़े हो। बहरहाल, दोनों कोरोना यौद्धाओं ने किसी प्रकार संक्रमित विजय मोदी का अंतिम संस्कार तो कर दिया। वैसे रविवार को सदर अस्पताल के कोविद सेंटर में दो संक्रमितों की मौत हुई। जिसमें एक सरिया के विजय मोदी तो दुसरा बिरनी के सरफूउद्दीन असांरी शामिल है। वहीं गैर-सरकारी आंकड़ो में शनिवार देर रात से लेकर दुसरे दिन रविवार तक जिन संक्रमितों की मौत हुई। उसमें शहर के कर्बला रोड के व्यक्ति शामिल है। जानकारी के अनुसार कर्बला रोड निवासी संक्रमित वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके थे। लेकिन तबीयत अत्यधिक खराब होने के बाद रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। वहीं शहर में जिन और संक्रमितों की मौत हुई। उसमें मोहलीचुंवा से एक महिला तो बनियाडीह के 16 नंबर चुंजका में संतोष पासवान, मोहलीचुंवा से ही एक और संक्रमित के अलावे कई और शामिल है। जिनके मौत का कोई सरकारी आंकड़ा नहीं है।

Please follow and like us:
Hide Buttons