LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बंदरकुप्पी के पास हुआ सड़क हादसा, दो की मौत, चार घायल

  • बगोदर के अटका से आ रहे थे सभी, शादी में महेशमुंडा जा रहे थे मृतक व अन्य

गिरिडीह। गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित मुफ्फसिल थाना इलाके के बंदरकुप्पी के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और राहत कार्य में स्थानीय लोगों के सहयोग से जुट गई। इस दौरान चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले मो0 सरफुद्दीन और खलील परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 407 सवारी गाड़ी से शादी में देने के लिए उपहार के कुछ सामान ले कर महेशमुंडा अपने जीजा ताहिर खान के यहां शादी समारोह आ रहे थे। इसी दौरान बंदरकुप्पी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेकटर से चकमा खाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 60 वर्षिय सरफुद्दीन की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं इलाज के क्रम में 44 वर्षिय मो0 खलील की मौत हुई। वहीं 11 वर्षिय सरफराज, 10 वर्षिय मनीषा खातून समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद देफर किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons