LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

क्षत्रिय कल्याण समाज ने मनाई वीर कुंवर सिंह की जयंती

  • विधायक सहित कई समाज के गणमान्य लोग हुए शामिल, किया माल्यार्पण
  • भंडारा का हुआ आयोजन, दीप प्रज्वलित कर अर्पित की गई श्रद्धासुमन

गिरिडीह। ब्रिटिश सम्राज्य को धूल चटाने वाले योद्धा वीर कुंवर सिंह की जंयती रविवार को गिरिडीह क्षत्रिय कल्याण समाज द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें क्षत्रिय कल्याण समाज के अलावे समाजिक संस्थाओं के लोग शामिल हुए। इस दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह चाक पर क्षत्रिय कल्याण समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोपहर को भंडारा का आयोजन किया गया।

वहीं शाम को कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सीआरपीएफ सांतवी बटालियन के कमांडेट सिद्वार्थ कुंवर सिंह, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, क्षत्रिय कल्याण समाज के अध्यक्ष विष्णु सिंह, महामंत्री भोला सिंह, सुबोध सिंह, झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, विहिप नेता नित्यानंद प्रसाद, शिवपूजन कुमार, पूर्व भाजप नेता बाबुल गुप्ता, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डा. तारक नाथ देव, मिथुन चन्द्रवंशी, सुरेश रजक, रविकांत सिंह, रॉकी सिंह सहित अन्य अतिथियों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान दीप जलाकर वीर कुंवर सिंह को श्रद्धा सुमन अप्रित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जाति-धर्म के कभी नहीं रहे। जिस प्रकार ब्रिटिश सम्राज्य के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह ने संघर्ष किया, उसकी शौर्य गाथा की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को भी होनी चाहिए। कहा कि युवाआों को सन् 1857 का संघर्ष तो याद है, लेकिन कुछ ऐसा करने की जरुरत है, जिससे बाबू वीर कुंवर सिंह के इतिहास से आने वाली हर युवा पीढ़ी जुड़ सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons