गिरिडीह जिला शिक्षा अधीक्षक को करें बर्खास्त: राजेश सिन्हा
- शिक्षक पर दबाव बनाकर कराते है नेटवर्किंग
गिरिडीह। जिला शिक्षा अधीक्षक जब से जिला में आए है तब से शिक्षा के क्षेत्र में काफी गिरावट आई है, अब शिक्षक को दबाव से नेटवर्क मार्केटिंग करवाते है, अफसरसाही चढ़ कर बोला जा रहा है। जिसके खिलाफ कोई भी आवाज़ उठाते है तो उन्हें ट्रांसफर और डिमोशन का धमकी दिया जाता है। उक्त बातें माले नेता राजेश सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक डीएससी के खिलाफ दबी जुबान में बोलते है लेकिन खुल कर बात नहीं करते है।
कहा कि लॉकडाउन में अफसर साहब गाड़ी में नेटवर्क कंपनी का सामान बेचते है। कल इनका कार्य सामने आ गया। ऐसे अफसर को तत्काल शहर से दूर भेज देना चाहिए। कहा कि भाकपा माले ऐसे अफसर क़े खिलाफ गोलबंद होकर आंदोलन करेगी।
Please follow and like us: