गिरिडीह चन्द्रवंशी समाज ने शहर में धूमधाम से मनाया जरासंध जंयती, कहा कि प्रतापी राजा थे महाराज जरासंध
गिरिडीहः
अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज के गिरिडीह इकाई ने शुक्रवार को धूमधाम के साथ शहर के जरासंध चाौक में महाराज जरासंध की जंयती मनाई। महाराज जरासंध के 5225वीं जंयती पर समाज के काफी गणमान्य लोग और युवा जुटे। जहां चन्द्रवंशी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र चन्द्रवंशी के नेत्तृव में युवाओं ने महाराज जरासंध के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 5225वीं जयंती को लेकर हुए कार्यक्रम के दौरान चन्द्रवंशी समाज के केन्द्रीय सचिव सुरज नयन, श्रीहरि सुदर्शन, अमित चन्द्रवंशी, मिथुन चन्द्रवंशी, शिवा राम, अमित आर्या, भोलू राम, मनोज राम, लोजपा के प्रर्देश अध्यक्ष राजकुमार राज और भाजपा नेत्री संजू देवी भी शामिल हुई। मौके पर चन्द्रवंशी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र ने कहा कि कार्तिक एकादशी के दि नही महाराज जरासंध का जन्म हुआ था। और इसी दिन पूरे देश में महाराज जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दौरान जंयती समारोह को लेकर वक्ताओं ने कहा कि आर्यावत, मतलब पूरे देश में महाराज जरासंध को एक प्रतापी राजा के रुप जाना जाता है। क्योंकि महाराज जरासंध सिर्फ मगध ही नहीं, बल्कि देश के प्रतापी राजा माने जाते थे। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में चन्द्रवंशी समाज की एक बड़ी आबादी है। और हर क्षेत्र में समाज एकजुट भी है।
इधर समारोह के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया है। और पूरे जिले में जल्द नई कमेटी का गठन होगा। साथ ही वार्ड इकाई का भी गठन भी किया जाएगा। समारोह में वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, पार्षद अशोक राम, पवन राम, केदार राम, वासुदेव राम, अमन चन्द्रवंशी, डब्लू कुमार, पिंटू चन्द्रवंशी, सूबोध चन्द्रवंशी, बबलू चन्द्रवंशी, अरविंद चन्द्रवंशी समेत समाज के कई युवा शामिल हुए।