LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माहुरी वैश्य महामण्डल कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

  • विवाद की स्थिति में स्थानीय मंडलो द्वारा सामाजिक स्तर पर निपटारा कराने पर बनी सहमति
  • समाज को मजबूत बनाने के लिये एकजुटता जरूरी: सुबोध प्रकाश

गिरिडीह। जिले के तिसरी चन्दौरी चौक में माहुरी भवन के प्रांगण में सोमवार को माहुरी वैश्य महामण्डल की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक हुई। बैठक की शुरुवात माँ मथुरासिनी की वंदना कर की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माहुरी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, राजेन्द्र कुमार तर्वे, धनबाद से राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। बैठक में कई जिलों व विभिन्न प्रखंड से समाज के पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में समाज के हित व संगठन को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई।


बैठक के दौरान आगामी अधिवेशन कराये जाने पर चर्चा के साथ समाज में किसी भी विवाद को स्थानीय मंडलो द्वारा निपटारा कराने पर सहमति जताई गई। बैठक में जिला से आये केन्दीय अध्यक्ष सुबोध प्रकाश ने कहा कि हमलोगों का संगठन 112 वर्षाे से संचालित है। कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिये एकजुटता बहुत ही जरूरी है। शिक्षा पर विशेष ध्यान दंे।


बैठक में रवि कपिसवे, उमाशंकर चरणपहाड़ी, शंकर गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, ब्रजकिशोर गुप्ता, राजेश कुमार भदानी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान व मजबूती पर जोर दिया। बैठक को सफल बनाने में तिसरी मण्डल अध्यक्ष सुरेश राम, सचिव विजय राम, महामंत्री संजीत राम, गौतम कुमार, राजेश कुमार, आनंद कुमार, क्षितिज कुमार, रम्भीर राम, अभय राम, सुधीर कपिसवे सहित समाज के कई लोगों का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons