LatestNewsझारखण्डराँची

झारखंड में बिना परीक्षा के ही 9वीं और 11वीं के पास हुए करीब 8 लाख बच्चे

  • सेकेंड्री डायरेक्टर ने आदेश जारी कर 9वीं और 11वीं के बच्चों को किया प्रमोट
  • कहा समय पर मैट्रीक व इंटर का सिलेबस पूरा नहीं होने पर होगी परेशानी

रांची। झारखंड के 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए आज का दिन खुशी वाला दिन रहा। राज्य में नौवीं और 11वीं कक्षा के 8 लाख बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास करते हुए सीधे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। सेकेंड्री डायरेक्टर हर्ष मंगला ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर बताया कि 9वीं और 11वीं में लगभग आठ लाख बच्चे नामांकित हैं। जिन्हे अब परीक्षा नही देना होगा। बताया कि 9वीं कक्षा में करीब 4.50 लाख और कक्षा 11वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3.50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था।


उन्होंने कहा है कि सत्र 2021-22 के शुरू हुए लगभग दो महीना बीत चुका है। राज्य में कोविड के कारण जो हालात हैं इसे देखते हुए अगले दो महीने तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं दिख रही है। ऐसी स्थिति में अगर इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया तो 10वीं और 12वीं के सिलेबस को समय से पूरा करने में परेशानी होगी। बताया कि यह आदेश केवल इसी साल के लिए प्रभावी होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons