नियोजन नीति के खिलाफ गिरिडीह भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया हेमंत सरकार का पुतला दहन
गिरिडीहः
गिरिडीह भाजयुमो ने बुधवार की शाम शहर में हेमंत सरकार का पुतला दहन किया। और हेमंत सरकार को युवा विरोधी बताया। पुतला दहन युवा मोर्चा के रंजीत राय कर रहे थे। जबकि पुतला दहन में पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, कुमार सौरभ, आलोक सिन्हा, आकाश सिंह, मनोज पासवान, शुभम पांडेय, गौरव विश्वकर्मा, अमित तर्वे, गौतम तिवारी समेत मोर्चा के कई नेता इस दौरान शामिल हुए। झंडा मैदान से निकले पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल नेताओं और कार्यकर्ता की टोली इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती दिखी। और नियोजन नीति 60-40 को युवाओं को छलने वाला फार्मूला बताया। हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के क्रम में युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ता ने कहा राज्य भर के युवा अपने अधिकार की मांग को लेकर रांची में सीएम आवास घेराव करने पहुंचे थे। लेकिन कहां पता था कि आवास घेराव से रांची पुलिस और हेमंत सरकार इतना बौखला जाएगी कि वो युवाओं पर लाठी चला देगी। सत्ता पाने के लिए हेमंत सरकार ने सारे तिकड़म अपनाया, झूठे वादे और युवाओं को बरगलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। और अब राज्य के युवाओं को ठगने का भी प्रयास कर रही है। प्रदर्शन करते हुए युवा मोर्चा का पुतला दहन जुलूस टावर चाौक पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन का पुतला जलाया।