गिरिडीह पहुंचे ईस्टर्न सर्कल रेलवे सेफ्टी कमिश्नर, विधुतीकरण कार्य का लिया जायजा
17 बोगी की ट्रेन से आये रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने कहा जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन सुविधा
गिरिडीह। गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर विधुतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद 17 बोगी की ट्रेन से बुधवार को ईस्टर्न सर्कल रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ए.एम चैधरी बुधवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और विद्युतिकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीआरएम सुमित्रो सरकार भी मौजूद थे। इस क्रम में उन्होंने रेलखंड पर विधुतीकरण कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किये जाने की बात बताते हुए कहा कि जल्द ही मधुपुर-गिरिडीह रेलवे ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ेगी। मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले निकट समय में इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से चालू किया जाएगा। इस क्रम मेें उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का भी जायजा लिया और स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने को लेकर रेलवे बोर्ड के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। मौके पर गिरिडीह रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।