गिरिडीह वकालत खाना में स्वागत समारोह का आयोजन, निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया गया जीत का प्रमाण पत्र
गिरिडीहः
गिरिडीह अधिवक्ता संघ के चुनाव के तीसरे दिन सोमवार को अधिवक्ता संघ के हाल मंे स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जिले भर के अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान समारोह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी शंभू नाथ सहाय ने अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटु, महासचिव चुन्नूकांत, लाईब्रेरी ज्वांईट सचिव सूबोनिल सामंता, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता समेत संघ के 9 कार्यकारिणी सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और पूरे नई टीम को अधिवक्ताओं के हित में बेहतर तरीके से कार्य करने का शुभकामनाएं भी दी। इस बीच समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि हर निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ा, और जीत कर आएं। अब जरुरी है कि अधिवक्ताओं के परेशानियों को दूर करने के प्रति सक्रिय रहे। मौके पर महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि किसी अधिवक्ता को परेशान होने की जरुरत नहीं। सबों की समस्याओं को सुनाया जाएगा। इधर स्वागत समारोह में अधिवक्ता राजीव सिन्हा, दशरथ प्रसाद, उर्मिला शर्मा, सुनीता शर्मा, अमित सिन्हा, दिनेश राणा, संतोष कुमार, प्रवीण मिश्रा, विनोद पासवान समेत कई मौजूद थे।